-->
गणगौर की गोट ( बिंदोरा)  निमंत्रण 🙏🎊🎉🤗

गणगौर की गोट ( बिंदोरा) निमंत्रण 🙏🎊🎉🤗

gangour doha

 📣भव्य आयोजन📣

   🙏निमंत्रण🙏
 गणगौर की गोट(बिंदोरा)
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
गणगौर है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में 
फागुन की है खुशनुमा
फूहार ,
खाना-खजाना है,
गणगौर को पानी पिलाना है,
साजन का नाम सुनाना है,
लेकर झाले और वारने,
मिलकर धूम मचाना है,
ईसर गौर का आशीर्वाद
 पाना है 🙌🙏
दिल से आप सभी का
 स्वागत करते है हम, 
करते है मनूहार,
 आया प्यारा ये गणगौर
 का त्यौहार !!
🙏🙏🙏🙏🙏
आस्था ,प्रेम और पारिवारिक
 सौहार्द का प्रतीक है यह
 गणगौर का त्यौहार,
आप सब को आना है
यही हमारे लिए है
 स्नेह रूपी उपहार!!
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
Date-

Venue-

Time -

प्रतीक्षा में- ...... परिवार 
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

3 Responses to "गणगौर की गोट ( बिंदोरा) निमंत्रण 🙏🎊🎉🤗"

Let us know your feedback