Gangaur Geet (गणगौर गीत)
राम राम सा
स्वागत है आप सभी का
संध्या संजय माहेश्वरी लेकर आई हूं
आप सभी के लिए गणगौर
का नया एवं बहुत सुंदर गीत
_____
1-गीत
चौक पुराओ
हल्दी लगाओ
मेहंदी रचाओ जी
इसरगौर का बाना
आया नाचो गाओ जी,
जीवन साथीहै
दीया और बाती है
जीवन साथी है
दीया और बाती है
चैत का महीना आया
खुशियां लाया साथ
ईसर गोरा आए हैं हाथों में
लेकर हाथ
जीवन साथीहै
दीया और बाती है
जीवन साथी है
दीया और बाती है
मंडप खूब सजा है
मोतियन की बांदरवाल
आरती उतारो
सजा के पूजा थाल
जीवान साथी है
दीया और बाती है
जीवन साथी है
दीया और बाती है
ढोल नगाडे बाजे
इसरजी की बारात
गठजोड़ा बांधे ईसरजी
गौरा मां के साथ
फुलपती सजी है सुंदर
झील मिल तारो की रात
जीवन साथी है
दीया और बाती है
मंगल कलश भरा है
जवारो की सौगात
सबकी झोली भर दो
मैया दे दो अमर सुहाग
जीवन साथी है
दीया और बाती है
मन में उमंग भरी है
गाएंगे मंगल गान
हाथ जोड़ गौरा से विनती
रखना का पूजा मान
जीवन साथी है
दीया और बाती है!!
-----------
2-गीत
सर गोरा दे आपकी
करते हैं हम मनुहार,
रुनझुन करता आया
गणगौर का त्योहार,
ईसर गोरा दे आपकी
करते हैं हम मनुहार,
रुनझुन करता आया
गणगौर का त्योहार,
गौरा रानी घर - घर आओ
इसर जी के साथ
सबके सुहाग की रक्षा करना
जय हो आपकी मात
शीतल जल से
नहा कर इसरजी हो जाओ
तैयार ,
गोरा रानी रस्ता देखे कर
सोलह श्रृंगार,
ईसर गोरा दे आपकी
करते हैं हम मनुहार,
रुनझुन करता आया
गणगौर का त्योहार,
रस भरी जलेबी बनाऊ
पोहा बनाऊं साथ,
भोजन में पकौड़ी बनाऊ
साथ में मीठे भात
भोजन करके ईसरगोरा
रखजो मारो मान
जीमन के बाद कर लिजो
थे आराम
बाद में खिलाऊ थाने
मीठो पत्तों पान ,
हाथ जोड़ विनती करु
सिर झुका के प्रणाम!!
ईसर गौरा दे आपकी करते हैं
हम मनुहार
रुनझुन करता आया
गणगौर का त्योहार!!
By-Sandhya Maheshwari
https://youtu.be/Nnp-QwNJnJw
https://youtu.be/3zQojNsF138
गणगौर का बहुत ही
ReplyDeleteशानदार गीत 👌🙏