विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में,
😍😍😍😍😍
बेहतरीन जोड़ी का
प्रेममयी दाम्पत्य,
सुखी-संतुष्ट परिवार, साथ
में सम्पन्नता पर
अधिपत्य,
एक में सामंजस्य और
दूजे में समझदारी का
ये पक्का जोड़,
और जन्म कुंडली से
भी ज्यादा तुम्हारी
कर्म कुंडली
का मिलान है बेजोड़!!👌
🎊💫🎊💫🎊
एक कि मिलनसारिता
और दूजे का आदर्श
व्यवहार,
भाभी क्वीन ऑफ होम
तो भाई किंग ऑफ
व्यापार,
वाकई तुम दोनों हो
प्रेम और कर्तव्यों का
दूसरा नाम,
आज मेरे शब्दो से
तुम्हे खुशी मिले तो
मिल जाए मुझे भी
थोड़ा सा पुण्य ये
महान!!🤗🙌
🍰🎂🍰🎂🍰
बेस्ट कपल के लिए
मैने कविता रूपी
तुकबंदी बिठाई,🪄
विवाह वर्षगांठ पर
दिल से ढेरो बधाई,💐
चारभुजा नाथ के परम
आशिर्वाद से अपार
समृद्धि रहे , हर पल हो
परम सुखदायी,🙏
बजती रहे अनंत वर्षो
तक जीवन में खुशियों की
शहनाई!!💝
🎉💰💵✈️🥳🍹
🍬संध्या संजय👩❤️👨
Shandar 👍
ReplyDelete