जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में,
समय को पंख लग गए
देखते ही ये बेटी भी
बड़ी हो गई,
अपनी जिम्मेदारियों के
साथ प्रगति पथ पर
खड़ी हो गई,💃
किसी भी बात का तुममें
नही देखा घमंड,
मीठी बोली सदा रही
तुम्हारी धीमी वाणी
के संग,
कितना प्यारा स्वभाव
तुमने पाया,
बुद्धि और सुंदरता का
आदर्श मिश्रण आया,
बड़ों का आदर और
छोटों से प्यार,
सबको प्रभावित करता
तुम्हारा व्यवहार,
जन्मदिवस पर तुम्हारे
लिये आज बधाई
की बात,
दिल मे उमड़ रही कई
आशीर्वादी वचनों की
सौगात,
प्रभु चारभुजा नाथ
की परम कृपा से सदैव
खुश रहो,मस्त रहो,
स्वस्थ रहो तुम,🙏
पारिवारिक आनंद की
बजे जल्दी से
मधुर धुन!!🥁🎷
यही शुभकामनाए
भविष्य में जीवन के हर
पल का पूरा आनंद लो!!🙌
🥳💵💰✈️🎻💝
मासी एवम् मसाजी💏
------------------------------------------
तुम्हारे व्यक्तित्व को
समझने के लिए यह
फोटो ही काफी है,
खूबसूरती बोलती हुई
सिनेमेटोग्राफी है,💃
चेहरा जिसका देखते हैं
सदा मुस्कुराता ,😍
आंखों में जिसके बनता है
शरारत का खाका,😄
ऐसी प्यारी भाभी को
शुभकामनाएं हमारी
बेशुमार,
गृहलक्ष्मी हो तुमसे घर
में सुख -संपन्नता अपार,
प्रभु चारभुजा नाथ के
आशीर्वाद से मिले तुम्हे
जहां की खुशियां सारी,🙏
जन्मदिन के पुनीत पर्व पर
यही भावनाएं हमारी!!
🎉🎂✈️💰💝🥳💐
--------------------------------------------------
लाडले .... जी ❤
आज के इस खास अवसर
पर क्या दे आपको उपहार,
भेंट करते आपको हैं ढेर
सारा स्नेह प्यार !!
🌥️🌦️⛅🌤️☀️💥
जब गुड़िया बडी हुई तब से
ही दिल में थी एक ही चाह ,
लाडली को सपनो का
राजकुमार मिले जिसे देखते
ही मन कहे वाह !!
🎉🎉🎉🎉🎉
ईश्वर का बहुत धन्यवाद कि
आप जैसे प्यारे इंसान को
हमारे परिवार का हिस्सा
बनाया...👌👌
जमाई के रूप में
आपको पाया ,
बेटे से भी बढकर हो यही
सदा आपने जताया !!
🍰🍰🍰🍰🍰
प्यारा सा स्वभाव ,सच में
आप अंतर्मन से हैं बेहद
खूबसूरत...
चेहरे पर रहती है हमेशा
मुस्कुराहट !!
💐💐💐💐💐
आपके जीवन में रौनक
दिन प्रतिदिन बढ़ती जाए,
यही आशीर्वाद हमारा
परिवार के साथ
आप अपना हर दिन
उत्साह और उमंग से
बिताए!!
🎊🎊🎊🎊🎊
स्वस्थ रहो -मस्त रहो
यही है कामना....
आपको जन्मदिन की ढेर
सारी शुभकामना....🙌
🎊🎊🎊🎊🎊
पापा & मम्मी 👩❤️💋👨
---------------------------------------------------------------------
Jordar 👏👏
ReplyDelete