-->
Happy birthday doll Stay happy and healthy 🎊💫🍰🥳🎂😍

Happy birthday doll Stay happy and healthy 🎊💫🍰🥳🎂😍

happybirthday

  आकाश से सिमटकर,

हवाओ से लिपटकर,
 खुशिया साथ  लेकर इतने
 सारे सितारे आज
 जमीन पे उतर गए है 
और इस महफ़िल को और
भी खुशनमा बना रहे है,
🥳🥳🥳🥳🥳
 
झिलमिल सितारे,
हमारे बच्चे सारे ,
आगे आ जाए गेम के लिए
सबसे पहले हम सब एक साथ  birthday wish करेंगे ,
Happy birthday doll,
We love you....
🎂🎂🎂🎂🎂
जो सबसे जोर से बोलेगा वो
है birthday girl का बेस्ट फ्रेंड,
Best wishes for birthday
 girl 🎉💫🎊🍰
_____

DEAR BARBIEE🎊
पापा की लाडली,
 मम्मी की जान ,
है वो नादान ,
भाई की मुस्कान,
परिवार की शान,
 यही है उनकी पहचान
जी हां यह और कोई नहीं
बार्बी शर्मा है  नाम,
लड़की है बिंदास,
 ब्यूटी विद ब्रेन..
 और अंदाज भी है
 बहुत खास,
 ऐश्वर्या सी
नीली आंखें,
करीना सा गोरा
 मुखड़ा,
लगता है जैसे जमीन पर
 उतर आया है चांद का
 टुकड़ा,
आवाज में  मिश्री 
सी मिठास, 
और  पास हो तो
होता है  हमे जादुई
 अहसास,
कभी नरम-कभी गरम ,
सुनकर तारीफ 
आ जाती है जिसे शरम ,
लगती हो तुम हमे बहुत
 प्यारी,
खुशियों की है फुलवारी,
तुम्हे बहुत सारे आशीर्वादों 
की सौगात,
प्रभु जल्दी से भेजो अच्छे
स्पेशल बड़े प्रोजेक्ट  
हमारी लाडली के पास,
जी हां हमारी अपकमिंग 
सुपर स्टार बार्बी के 
बर्थडे पर ये मेरे दिल के
 जज़्बात!!💝
Happy birthday doll
Stay happy and healthy
🎊💫🍰🥳🎂😍

2 Responses to "Happy birthday doll Stay happy and healthy 🎊💫🍰🥳🎂😍"

Let us know your feedback