🌹गणगौर दोहा -11🌹
मधुर गीत सज गया होठों पर पाकर साजन का प्यार
आओ सखियों नाचे गाए आया गणगौर का त्योहार
काजल लगाया लाली लगाई और किए सोलह सिंगार
देखो आया प्यार का मौसम सब तरफ छाई बहार
प्रेम प्यार से मैं के रिश्ते नई उमंग से खिला परिवार
सब सखियां हिल मिलकर गाए आया गणगौर का त्योहार
Sandhya Maheshwari
0 Response to "🌹गणगौर दोहा -11🌹by sandhya maheshwari"
Post a Comment
Let us know your feedback