🌸गणगोर के छोटे दोहे 🌼 (गणगौर गीत एवं दोहे) by-Sandhya Maheshwari
🌸गणगोर के छोटे दोहे-10🌼
१. कोयल बैठी है आम के पेड़ पर,
साजन जी का नाम बोलूं गणगौर के त्यौहार पर!!
२. नीले गगन के तले धरती का प्यार पले,
साजन जी का साथ है इसीलिए जीवन में ज्योत जले!!
३. चांदी की बाल्टी में गंगा जी का पानी,
साजन जी धोए मुखड़ा उनकी रानी!!
४. सितारों ने सेज सजाई बगल में बैठा चांद मुस्कुराया,
साजन जी और मैंने नया संसार बसाया!!
५. यूं ही रहे जिंदगी जगमगाती,
साजन जी दीपक में उनकी बाती!!
६. जन्म जन्म तक मेरा और साजन जी का रिश्ता यूं ही बना रहे,
गणगौर का त्योहार यूं ही जीवन में रंग भरे!!
७. ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे तो साजन जी की झलक चाहिए!!
८. दिल की धड़कन से जुड़ गया साजन जी का नाम,
साजन जी का दिल ही मेरा मकाम!!
९. चाय में शक्कर हो तो पीने का मजा आता है,
साजन जी का साथ है इसीलिए जीने का मजा आता है!!
१०. साजन जी सजदे में झुक जाते हैं,
कभी प्यार से चूड़ी कभी कंगन पहनाते हैं!!
🌸गणगौर के छोटे दोहे-11🌼
१. दिल में ही मेरे मंगल का सैलाब,
साजन जी को देखने के लिए रहता है दिल बेताब!!
२. मेरे जीवन का दूसरा नाम है साजन,
मेरी सुबह मेरी शाम है साजन!!
३. हर पल हर लम्हा खुशियों से सजता रहे,
साजन जी के साथ जीवन फूलों से महकता रहे!!
४. जब साजन जी हो सामने तो हद से गुजर जाऊं,
वह मेरे हो जाए मैं उनकी बन जाऊं!!
५. मेरे दिल ने लाखों में से साजन जी को चुना,
मेरे दिल में उनके लिए प्यार लाखों गुना!!
६. ना कोई दूर है ना कोई करीब है,
साजन जी का साथ मेरा नसीब है!!
७. प्यार इबादत है यह समझ में आता है,
साजन जी का ख्याल दिल से एक पल के लिए भी ना जाता है!!
८. सामने हो साजन तो दिल को करार आए,
जितना देखूं उतना ही प्यार आए!!
९. मैं हूं बिस्किट साजन जी है सुबह की चाय,
आज हम दोनों फिर एक हो जाए!!
1०. कितना मधुर कितना प्यारा हमारा संसार,
साजन जी आपका हर बात के लिए दिल से आभार!!
🌸गणगौर के छोटे दोहे-12🌼
१.आधुनिकता और संस्कार दोनों का समावेश,
इसीलिए तो साजन जी और मेरी जोड़ी है विशेष!!
२. कभी ना उतरे मन से मेरे साजन जी का बुखार,
ऐसे ही बना रहे हम दोनों का प्यार!!
३. जब मैं साड़ी पहनकर बिंदिया लगाती हूं,
साजन जी को अपना दीवाना बनाती हूं!!
४. माथे पर बिंदिया और आंखों में काजल लगाया है,
मैंने गणगौर की पूजा के लिए खुद को सजाया है!!
५. कानों के झुमके और हाथों में कंगन इन्हीं से जीवन में नूर है,
जी मुझे आप पर बड़ा ही गुरूर है!!
६. साजन जी के प्यार में मैं नथनी और अंगूठी बन जाऊंगी,
साजन जी मुस्कुराएंगे तो साथ में मैं भी मुस्कुराऊंगी!!
७. सावन के महीने में मैंने ऐसा काम कर दिया,
खुद को साजन जी के नाम कर दिया!!
८. युगों युगों में बनती है शिव गोरा सी जोड़ी,
चलो मिलकर खेले साजन जी होली!!
९. गोराजी के बनोरे में बजे ढोल बाजा,
में रानी साजन जी की वह मेरे राजा!!
१०. रहती है मेरे चेहरे पर हर वक्त मुस्कान,
साजन जी में बसी है मेरी जान!!
Sandhya Maheshwari
Nice
ReplyDelete