-->
🌸गणगौर के छोटे दोहे-13🌼(गणगौर गीत एवं दोहे) by-Sandhya Maheshwari

🌸गणगौर के छोटे दोहे-13🌼(गणगौर गीत एवं दोहे) by-Sandhya Maheshwari

happygangour

 🌸गणगौर के छोटे दोहे-13🌼


1मेरे सपने मेरी कहानी अब हकीकत बन गई 
साजन जी का साथ मिला मेरी किस्मत संवर गई

2. टेसू के फूल खिले आम के लगे हैं बोर 
चैत का महीना आया साजन जी में पूजू गणगौर

 3. साजन जी लाए हैं मेरे जीवन में खुशियां अपार 
नाम लेकर मनाऊं में गणगौर का त्योहार
 
4 क्या मंदिर क्या तीरथ क्या गंगा की धार करें 
वह मन ही मंदिर जैसा जिसमें साजन जी की मूरत रहे

5 पीली चुनरी बिंदी लाल लाली लगाऊं 
सज धज के साजन जी का नाम लेकर गणगोर को पानी पीलाऊ

6 . इंद्रधनुष में सात रंगों का होना है जरूरी
 साजन जी का नाम लूं और करूं गणगौर की पूजा पूरी


 7 जैसी भी हो मैं बेमिसाल हूं
 साजन जी के प्यार की दौलत से मालामाल हूं
 

8 मीठा मीठा शहद के जैसा है मेरा यार
 जाने कब कैसे हुआ साजन जी से प्यार

9. घर में है गार्डन गार्डन में पौधा
 साजन जी मेरे अकबर में उनकी जोधा

 10. पूजा की थाली में तांबे का लोटा 
साजन जी लाए हैं चुनरी में लगवा के गोटा


🌸गणगौर के छोटे दोहे-14🌼

1.मेरे सपने मेरी कहानी अब हकीकत बन गई ,
साजन जी का साथ मिला मेरी किस्मत संवर गई

2. टेसू के फूल खिले आम के लगे हैं बोर 
चैत का महीना आया साजन जी में पूजू गणगौर

 3. साजन जी लाए हैं मेरे जीवन में खुशियां अपार 
नाम लेकर मनाऊं में गणगौर का त्योहार

 4 क्या मंदिर क्या तीरथ क्या गंगा की धार करें 
वह मन ही मंदिर जैसा जिसमें साजन जी की मूरत रहे


5 पीली चुनरी बिंदी लाल लाली लगाऊं 
सज धज के साजन जी का नाम लेकर गणगोर को पानी पीलाऊ

6 . इंद्रधनुष में सात रंगों का होना है जरूरी
 साजन जी का नाम लूं और करूं गणगौर की पूजा पूरी

 7 जैसी भी हो मैं बेमिसाल हूं
 साजन जी के प्यार की दौलत से मालामाल हूं

 8 मीठा मीठा शहद के जैसा है मेरा यार
 जाने कब कैसे हुआ साजन जी से प्यार

9. घर में है गार्डन गार्डन में पौधा
 साजन जी मेरे अकबर में उनकी जोधा

 10. पूजा की थाली में तांबे का लोटा 
साजन जी लाए हैं चुनरी में लगवा के गोटा

Sandhya Maheshwari

1 Response to "🌸गणगौर के छोटे दोहे-13🌼(गणगौर गीत एवं दोहे) by-Sandhya Maheshwari "

Let us know your feedback