-->
होली एवम् गणगौर के सिंजारे की पैकिंग पर रिश्तेदारों के लिए  लिखे  जाने वाले दोहे 💚💛💙❤️

होली एवम् गणगौर के सिंजारे की पैकिंग पर रिश्तेदारों के लिए लिखे जाने वाले दोहे 💚💛💙❤️

holi

 होली एवम् गणगौर के सिंजारे की पैकिंग पर रिश्तेदारों के लिए  लिखे

 जाने वाले दोहे 💚💛💙❤️
______

 आज की नारी सब पर है भारी,
हर बात की शौकीन , सभी को लगती प्यारी,
खुबसूरत, हंसमुख, मिश्री की
 डली,
जहां पर भी जाए ये जोड़ी
 मचा दे  खलबली!!
_____
हर दिन फूलों सा महके,
स्वप्न सभी साकार हो,
उमंगों से जीवन महके,
 सुख समृद्धि की बरसात हो,
नए रिश्तों से सजा ये जीवन
आपको बहुत रास आए,
 ये खूबसूरत त्यौहार प्यार और रंगों से सरोबार बहुत खुशियां फैलाए!!
______

 सूरज जैसा प्रकाश आपने हर
 काम में महारत,
 व्यवहार में चतुराई और बातों में शरारत ,
बोलने से पहले ही समझ लेते हैं आपसभी के मन की बात,
इस होली हो आपके जीवन में
 खुशियों की बरसात!!
______
 पहले भी बहुत सारे खूबसूरत रिश्तो से सजा था हमारा जीवन ,
पर आपसे जुडी  इस नई
 रिश्तेदारी ने दिया हमे आजीवन
 आनंदित धन,
 प्यार-दुलार मान-मनुहार,
कितना खुबसूरत है रिश्ता जिसमें रोज बढ़ता है एक-दूजे के लिए आदर,सम्मान और
 प्यार!!
_______

 वीणा से निकली हुई झंकार 
के जैसी,
सुबह की ठंडी बयार के जैसी,
होली में रंग और गुलाल के
 जैसी,
प्यारी सी....बार्बी डॉल के जैसी!!
 ______

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
मोहब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
ये त्यौहार  लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार!!
______

 फूलो में सबसे खूबसूरत फूल
 है गुलाब का,
ये मर्जी है प्रभु की और साथ मिला आपका,
कितनी सहजता से आप रिश्तो को निभाते हो,
 इसीलिए तो हम सभी
 को  बहुत भाते हो!!
______

कभी सखी ,कभी ननंद ,कभी
 छोटी बहन बन जाती है,
हमारी प्यारी.... हर रोल में फिट हो जाती है,
किसी के पास चांद है किसी के
 पास सितारा,
प्यारी.... है खुशियों का पिटारा!!
______

ये पहली इस रिश्ते की होली
 लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार,
 गुजिया और मठरी की खुशबू की तरह महकता रहे आपका घर संसार!!
_______

 आपको जवाई के रूप में पाकर ,
खुशियां बस गई हमारे घर आकर,
 तुम दोनों के रिश्ते में ऐसी ही खट्टी-मीठी सी शरारत रहे,
दोनो परिवार का
 यह रिश्ता प्यार की विरासत रहे !!
_____

यह हमारे भाग्य का हम पर
 एहसान हैं,
आप जैसे रिश्तेदार  कहां मिलना आसान है,
 कभी कुछ बहुत अच्छा
हमने किया होगा,
तभी तो प्रभु ने आपसे मिलाया
 प्रभु का शुक्रिया!!
______

पूरे परिवार में सबसे समझदार ,
रीति- नीति का रखती है  विचार ,
अभी तक आपने अपनी तन-मन की ख़ूबसूरती को
 वैसे ही संभाला ,
गोरे रंग और व्यवहार ने
 फैलाया चारों और उजाला !!
ऐसी आदरणीय समधनजी
 को होली के शुभअवसर पर
 हमारा प्रणाम ,
सदैव आप निरोग रहे ,
परिवार में आपका शीर्ष पर
 रहे नाम !!
_____

खुशियों का हो ओवरफ्लो,
एनर्जी लेवल कभी ना हो लो,
हमेशा रहे खुशियों की बहार, 
उमंग से मनाओ होली का त्यौहार!!
______
जीवन की बगिया हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहे,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सालों तक यूं ही सजी रहे,
हर पल मौज मस्ती हो
ठाकुर जी की भक्ति हो,
साथ चलते -चलते ,
हंसते मुस्कुराते 
बीते आने वाले साल,
 सदा रहे भाभीजी के गुलाबी
 गाल और भाईसाहब के काले
 बाल!!

0 Response to "होली एवम् गणगौर के सिंजारे की पैकिंग पर रिश्तेदारों के लिए लिखे जाने वाले दोहे 💚💛💙❤️"

Post a Comment

Let us know your feedback